The “Shaan-e-awadh International Film Festival” is promoted by “Splash Etcetra” and organized by “Awadh Art Society”. Splash Etcetra, a software production company and advertising firm, which was established by some professionals of the Indian Film and Television industry in 2007. Awadh Art Society, the organizer of “Shaan-e-awadh International Film Festival …
“जितने लोकल होंगे उतने ही ग्लोबल होंगे, लखनऊ के लिए यह फेस्टिवल बेहद ज़रूरी है।”
-अजय ब्रह्मात्मज (सीनियर फ़िल्म क्रिटिक)“इस तरह के आयोजन मेट्रो शहरों से बाहर लखनऊ में हो रहे हैं, यह बड़ी बात है। यह निरंतर यूँ ही चलता रहे यही दुआ है।”
-असीम सिन्हा (फ़िल्म एडिटर, निर्देशक)“मैं बहुत खुश हूं लखनऊ की सरज़मीं पर आकर, और शान-ए-अवध इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल होना मेरे लिए खुशी की बात है।”
-सागर सरहदी (लेखक, निर्माता, निर्देशक)“बिना किसी सरकारी सहायता, बिना किसी कॉर्पोरेट की सहायता के इस तरह का आयोजन लखनऊ जैसे शहर में गत 6 वर्षों से चलते रहना एक बड़ी बात है,
अवध आर्ट सोसाइटी और अश्वनी समेत सभी सदस्यों को बहुत बहुत शुभकामना ।”